प्यार में युवक ने गोली मारकर युवती की हत्या कर दी। वारदात को आरोपी ने उस वक्त अंजाम दिया, जब युवती अपने पिता और बहन के साथ शादी की तैयारियों के लिए बाजार से सामान खरीदने जा रही थी। दरअसल आरोपी पिछले तीन सालों से युवती पर शादी और प्यार कबूलने का दबाव बना रहा था। आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर निवासी वेद प्रकाश शर्मा अपनी बेटी भावना उर्फ नीशू (25) और छोटी बेटी आकांक्षा के साथ रविवार सुबह मोटरसाइकिल से सामान खरीदने नगीना के बाजार जा रहे थे। करीब 9:45 बजे ग्राम हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास पहुंचे। सड़क खराब होने से बाइक की गति कम हो गई थी। तभी अचानक से ग्राम करौंदा चौधर के ही शिवांक त्यागी पुत्र सुनील त्यागी ने भावना को कनपटी से सटाकर गोली मार दी। गोली लगते के साथ ही भावना गिर पड़ी। पिता वेद प्रकाश शर्मा और बहन आकांक्षा ने शोर मचाया।
वेद प्रकाश घायल अवस्था में भावना को कंधे पर उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची। गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया। बाद में युवक खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े।
चर्चा है कि युवक और युवती दोनों बचपन से साथ ही पढ़ते थे। शिवांक उससे प्यार करने लगा था, हालांकि मृतका प्यार करती थी या नहीं, यह साफ नहीं हो पाया। मगर अब भावना की शादी तय हो गई थी। एक मई को भावना की बरात नूरपुर से आनी थी। इसी के चलते शिवांक ने घटना को अंजाम दिया है। भावना के पिता वेद प्रकाश शर्मा नगीना मुंसफी में अधिवक्ता हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या आरोपी शिवांक को किसी दूसरे थाने में भेज दिया है। शिवांक और भावना के घर पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दुखद घटना
Tags:
koraunda choudhar news