आमिर खान नहीं बने केवमैन..
मुंबई की सड़कों पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो रफ और पुराने जमाने की इंसान जैसी वेशभूषा में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे आमिर खान से जोड़ दिया और ये कयास लगाए जाने लगे कि वो इस नए लुक के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन अब एक सूत्र ने अफवाह पर ब्रेक लगाते हुए कहा है कि ये आदमी आमिर खान नहीं है
सूत्र ने साफ तौर पर कहा. ‘जो आदमी मुंबई की सड़कों पर केवमैन.. की तरह कपड़े पहने हुए दिखा, वो आमिर खान नहीं है। कृपया इस तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें क्योंकि ये सभी गलत हैं
आमिर खान नहीं बने केवमैन
मुंबई की सड़कों पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो रफ और पुराने जमाने की इंसान जैसी वेशभूषा में नजर आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे आमिर खान से जोड़ दिया और ये कयास लगाए जाने लगे कि वो इस नए लुक के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन अब एक सूत्र ने अफवाह पर ब्रेक लगाते हुए कहा है कि ये आदमी आमिर खान नहीं है
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सड़कों पर भिखारी की तरह हूलिया लेकर घूमने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। पोस्ट होते ही इस वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा। इसके बाद वीडियो पर आमिर खान के नाम से जमकर कमेंट्स आने लगे। कई लोगों ने शख्स को आमिर खान बताया और दावा किया वो किसी ना किसी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं या फिर किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं आमिर
हालांकि अब साफ हो गया है कि ये शख्स आमिर खान नहीं हैं। आमिर खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। आमिर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में ही बिजी हैं
आर्टिकल लेखक मोहम्मद रफी शेख
Tags:
बॉलीवुड न्यूज़