Instagram ने क्रिएटर्स को दिया बड़ा तोहफा अब 3 मिनट तक की Reels upload



Instagram ने क्रिएटर्स को दिया बड़ा तोहफा: अब 3 मिनट तक की Reels upload करना हुआ संभव..

Instagram ने अपने क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा और शानदार अपडेट जारी किया है अब क्रिएटर्स 3 मिनट तक की Reels अपलोड कर सकेंगे पहले Instagram पर Reels की ड्यूरेशन केवल 90 सेकंड तक ही सीमित थी जो कि शॉर्ट_वीडियो कंटेंट पर फोकस करने का एक हिस्सा था। हालांकि, अब Instagram ने यूजर्स और क्रिएटर्स से मिली प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए यह ड्यूरेशन बढ़ाकर 3 मिनट कर दी है
Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस नई सुविधा का ऐलान एक वीडियो के माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स से कई बार यह सुझाव मिला था कि 90 सेकंड बहुत कम होते हैं और लंबे वीडियो बनाने में कुछ मुश्किलें आती हैं इस कारण अब उन्हें 3 मिनट तक वीडियो बनाने की सुविधा दी जा रही है। एडम ने यह भी उम्मीद जताई कि इस बदलाव से क्रिएटर्स को अपनी कहानियों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी। इससे पहले YouTube ने भी अपने Shorts वीडियो की ड्यूरेशन बढ़ाकर 3 मिनट कर दी थी ताकि क्रिएटर्स को अधिक समय मिले और वे अपनी रचनात्मकता को पूरी तरह से सामने ला सकें Instagram का यह कदम उस दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव है।
रेक्टेंगल बॉक्स में दिखेगा कंटेंट 
Instagram अब प्रोफाइल ग्रिड में भी एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है पहले प्रोफाइल ग्रिड में सभी कंटेंट स्क्वेयर बॉक्स में दिखाई देते थे लेकिन अब प्रोफाइल ग्रिड में रेक्टेंगल बॉक्स दिखाई देंगे एडम मोसेरी ने बताया कि हालांकि स्क्वेयर बॉक्स एक लंबे समय से Instagram का हिस्सा रहा है लेकिन वर्तमान में अधिकतर कंटेंट वर्टिकल ओरिएंटेशन जैसे Reels में होता है। स्क्वेयर बॉक्स में वर्टिकल कंटेंट को सही तरीके से दिखाना मुश्किल होता है इसलिए यह बदलाव किया जा रहा है यह नया फीचर धीरे_धीरे Instagram यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इस बदलाव से यूजर्स के कंटेंट को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया जा सकेगा और उनका अनुभव भी बेहतर होगा


अलग से दिखेंगी दोस्तों की लाइक की हुई Reels
Instagram ने एक और नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को उनके दोस्तों द्वारा लाइक की गई या जिन पर कमेंट किया गया है ऐसी Reels को एक अलग टैब में दिखाया जाएगा। यह फीचर Instagram के पुराने एक्टिविटी फीड की तरह होगा, जिसमें यूजर्स को उनके दोस्तों द्वारा लाइक किए गए वीडियोज दिखाए जाते थे। अब यह फीचर Reels के लिए होगा जिससे यूजर्स को उन वीडियोज को खोजने में मदद मिलेगी जिन्हें उनके दोस्तों ने पसंद किया है या उस पर प्रतिक्रिया दी है। यह बदलाव अलग से दिखेंगी दोस्तों की लाइक की हुई Reels

Instagram
ने एक और नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को उनके दोस्तों द्वारा लाइक की गई या जिन पर कमेंट किया गया है ऐसी Reels को एक अलग टैब में दिखाया जाएगा। यह फीचर Instagram के पुराने एक्टिविटी फीड की तरह होगा जिसमें यूजर्स को उनके दोस्तों द्वारा लाइक किए गए वीडियोज दिखाए जाते थे। अब यह फीचर Reels के लिए होगा जिससे यूजर्स को उन वीडियोज को खोजने में मदद मिलेगी जिन्हें उनके दोस्तों ने पसंद किया है या उस पर प्रतिक्रिया दी है। यह बदलाव Instagram पर सामाजिक जुड़ाव को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है ताकि यूजर्स को उनके सोशल नेटवर्क में क्या चल रहा है इसका बेहतर अंदाजा हो सके। Instagram का यह अपडेट क्रिएटर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा लंबे वीडियो अपलोड करने की सुविधा से वे अपनी क्रिएटिविटी को और बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे, जबकि प्रोफाइल ग्रिड का नया डिज़ाइन कंटेंट को अधिक आकर्षक तरीके से प्रदर्शित करेगा। दोस्तों द्वारा लाइक की गई 
Reels का अलग से सेक्शन बनाना यूजर्स के लिए एक नया तरीका होगा अपने सोशल इंटरएक्शन को और मजेदार बनाने का पर सामाजिक जुड़ाव को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि यूजर्स को उनके सोशल नेटवर्क में क्या चल रहा है, इसका बेहतर अंदाजा हो सके Instagram का यह अपडेट क्रिएटर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा लंबे वीडियो अपलोड करने की सुविधा से वे अपनी क्रिएटिविटी को और बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे जबकि प्रोफाइल ग्रिड का नया डिज़ाइन कंटेंट को अधिक आकर्षक तरीके से प्रदर्शित करेगा। दोस्तों द्वारा लाइक की गई Reels का अलग से सेक्शन बनाना यूजर्स के लिए एक नया तरीका होगा अपने सोशल इंटरएक्शन को और मजेदार बनाने का




आपके प्यार के लिए आपका धन्यवाद 🙏




लेखक मोहम्मद रफी शेख 


MR-VIBER

My name is Mohammed Rafi Shaikh

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने