महाकुंभ संगम नगरी से आखिर क्यों लौट मोनालिसा


महाकुंभ संगम नगरी से आखिर क्यों लौट गई नीली आंखों वाली माला बेचने वाली मोनालिसा



Indore Girl Monalisa Return From Mahakumbh

 महाकुंभ 2025 में कई लोग अपना रोजगार बढ़ाने और कुछ कमाई के लिए भी आ रहे हैं। इंदौर की नीली आंखों वाली लड़की भी महाकुंभ में माला बेचने आई थी। लोगों ने उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। इस कारण उस लड़की को संगम नगरी छोड़कर जाना पड़ा मोनालिसा वायर।






प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में कई लोग खासी चर्चा में आ गए हैं महाकुंभ मेला के दौरान इंदौर से आई माला विक्रेता भी खासी चर्चा में है। उसकी नीली आंखों और सादगी के कारण लोग मोनालिसा कहकर पुकारने लगे। अचानक इंटरनेट पर लड़की वायरल हो गई। उनकी सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा लेकिन  इस अनचाहे ध्यान ने उनके काम में बाधा खड़ी कर दी। वह माला बेचने का काम ही नहीं कर पा रही थी। इस कारण परिवार ने उसे अपने घर वापस भेजने का फैसला ले लिया




मेले में मोनालिसा के साथ लगातार फोटो और वीडियो बनाए जाने से परिजनों के साथ साथ वह खुद परेशान हो गई थी। इस स्थिति से दुखी होकर उसने अपने पिता से चर्चा की। सभी स्थिति पर विचार करने और उनके सुझाव पर महाकुंभ छोड़कर अपने घर लौटने का निर्णय लिया। मोनालिसा की दो बहनें अभी भी महाकुंभ में माला बेचने का कार्य कर रही हैं।
Mahakumbh 2025 Monalisa 
मुश्किल था काम करना
बहनों का कहना है कि मोनालिसा की बढ़ती लोकप्रियता के कारण लोग उसके पीछे पीछे आते थे इससे उसका काम करना मुश्किल हो गया था बहनों का कहना है कि मोनालिसा का यह निर्णय उनके लिए भले ही कठिन रहा हो लेकिन यह उसके निजी और व्यावसायिक जीवन को संतुलित करने का प्रयास था। इस घटना ने महाकुंभ मेले में निजी जीवन और वर्क प्लेस पर व्यवहार जैसी चर्चा को छेड़ दिया है
Mahakumbh 2025 Monalisa

पिता ने जाने को कहा
मेला स्थल पर मोनालिसा की दोनों बहनें का कहना है कि हम इंदौर के पास महेश्वर से महाकुंभ में माला बेचने आए हैं। हमलोग अपने हाथों से मोती और रुद्राक्ष की माला तैयार करते हैं। मोनालिसा की बहन का कहना कि लोग मोनालिसा के पीछे पड़े थे। कई यूट्यूबर्स छुप-छुपकर उसके वीडियो बनाते थे उसके पीछे-पीछे दौड़ते थे। इस कारण वह माला नहीं बेच पा रही थी। एक दिन पापा के पास आकर रोने लगी। उसकी समस्या को जानकर पिता ने उसे घर चले जाने को कहा





आपका बहुत-बहुत शुक्रिया 
लेखक मोहम्मद रफी शेख


MR-VIBER

My name is Mohammed Rafi Shaikh

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने