Saif Ali Khan पर रात के दो बजे एक हमला हुआ जिसमें वो घायल हो गए. यह हमला उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ है. बांद्रा में किसी सेलिब्रिटी पर हमले की ये पहली खबर नहीं है. इससे पहले Salman Khan के घर पर भी गोलीबारी की गई थी.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर रात के दो बजे धारदार हथियार से हमला (Saif ali khan attacked) हुआ है. हमले में घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफ अली पर ये हमला बांद्रा स्थित घर में हुआ है. सैफ अली खान के अलावा, सलमान खान, शाहरुख खान और रेखा जैसी बड़ी फिल्मी हस्तियां बांद्रा में रहती हैं. बांद्रा में किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति पर हमले की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई लोगों पर हमले हो चुके हैं.
12 अक्तूबर, 2004 को पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. मुंबई के खेर नगर में उनके बेटे के ऑफिस के ठीक बाहर रात करीब साढ़े 9 बजे तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें लीलीवती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. बाबा सिद्दीकी हत्या की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच ने पूरी कर ली है. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई समेत 26 लोगों के खिलाफ 6 जनवरी को चार्जशीट दायर की. पुलिस चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वो एक्टर सलमान खान के करीबी थे.
सलमान खान के घर पर गोलीबारी
14 अप्रैल 2024 को दो बाइक सवार लोगों ने बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी. दोनों बाइक सवारों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में सलमान खान और अरबाज खान का बयान भी दर्ज किया. सलमान ने अपने बयान में बताया कि उस रात रात उनके घर पर पार्टी थी, जिस वजह से उन्हें सोने में देर हो गई थी. सुबह गोलियों की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली.
गैलेक्सी की खिड़कियों को बुलेटप्रूफ बनाया
सलमान खान ने अपने घर पर गोलीबारी की घटना के बाद बांद्रा स्थित अपने घर का रेनोवेशन कराया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके अपार्टमेंट की खिड़कियों को बुलेटप्रूफ बना दिया गया है. घर के बाहर और आसपास हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है. साथ ही हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरा भी लगाया गया है.
शाहरुख खान को भी मिली थी धमकी
5 नवंबर 2024 को शाहरुख खान को एक कॉल आया. जिसमें उनको जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही उनसे 50 लाख की रंगदारी की भी मांग की गई थी. शाहरुख को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम फैजान है. और वह पेशे से वकील है. शाहरुख को मिली धमकी के बाद बांद्रा स्थित उनके बंगले 'मन्नत' की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
गिप्पी ग्रेवाल और एपी ढिल्लों के घर पर भी हमला
2 सितंबर 2024 को पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर गोलीबारी हुई. उनपर ये गोलीबारी सलमान खान के साथ म्यूजिक वीडियो करने के कुछ हफ्ते बाद हुई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्ननोई और रोहित गोदारा ने ली है.
इसके अलावा नवंबर 2023 में सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर हमला हुआ था. गिप्पी ग्रेवाल के घर पर गोलियां चलाई गईं. और उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां दी गईं. इस हमले की जिम्मेदारी भी कथित तौर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही लिया था. हमले के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने एक बयान दिया कि वह सलमान खान के दोस्त नहीं हैं. और वे सिर्फ एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मिले थे.
वीडियो: सैफ अली खान की 'रेस 4' में इस बार नए एक्टर की होगी एंट्री!