सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है। हमलावर को लेकर सैफ अली खान की मेड ने पुलिस के सामने बयान दर्ज करवाए हैं और इस दौरान उसने साफ कहा कि हमलावर ने सैफ और उसके बच्चों को बंधक नहीं बनया था, बल्कि उसे बनाया था। मेड ने कहा कि हमलावर ने मुझे बंधक बनाया और मेरे से 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। सैफ और उनके परिवारवालों से फिरौती नहीं मांगी गई थी।
हमलावर की तस्वीर आई सामने
इससे पहले सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ गई है। तस्वीर में उसे सीढ़ियों के नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पहचान कर ली है, और आरोपी कोई पुराना दुश्मन हो सकता है। वहीं, पुलिस ने मामले पर कड़ा एक्शन लेते हुए संदिग्ध आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बताते चलें कि, गत 15 जनवरी 2025 की रात 2 बजे सैफ अली खान के घर पर लुटेरे घुसे थे। लुटेरे ने एक्टर पर चाकू से 6 बार हमला कर दिया था। इस हादसे में सैफ अली खान के हाथ, गले और पीठ पर काफी गंभीर चोट लगी है। इस हादसे में सैफ अली खान को सबसे ज्यादा चोट रीढ़ की हड्डी के पास लगी है। हालांकि, अब सैफ खतरे से बाहर हैं और उनकी सर्जरी पूरी हो गई है।सैफ अली खान के हमले के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।