ममता कुलकर्णी क्या बोली सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में

Saif Ali Khan पर हुए हमले पर बोलीं Mamta Kulkarni, सिक्योरिटी पर उठाए सवाल 😓
Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले पर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने भी रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा? 



Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पूरी इंडस्ट्री में चिंता की लहर देखी जा रही है। ना सिर्फ स्टार्स बल्कि फैंस भी एक्टर को लेकर टेंशन में हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड सितारों की सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस बीच अब अभिनेत्री ममता कुलकर्णी का भी रिएक्शन आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस मामले पर क्या कहा?

ममता ने शेयर किया वीडियो

गौरतलब है कि जबसे सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर आई है, तबसे ही हर ओर टेंशन के बादल छाए हुए हैं। इस बीच अब अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ममता कह रही हैं कि सैफ के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।


सिक्योरिटी पर उठाए सवाल

वीडियो में ममता आगे कहती हैं कि जो भी सिक्योरिटीज होती हैं, चाहे वो बिल्डिंग की होती है या फिर अपने बंगले की सिक्योरिटी उनको लेकर मैं प्रशनचिंतित हूं। ममता ने आगे कहा कि सुरक्षाकर्मी अपनी मालिक की जिंदगी को इतने हल्के में क्यों लेते हैं? उन्होंने कहा कि क्या इन लोगों को पगार सही ढंग से नहीं मिलती है।


मालिक के जीवन को महत्व दें- ममता 🤔

ममता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि ये जो सिक्योरिटीज होती हैं उनको बहुत प्यार से रखा जाए ताकि को अपने मालिक के जीवन को महत्व दें, तवज्जों दें और ये मामला सिर्फ सैफ तक सीमित नहीं है। बहुत सारी जगह ऐसे हादसे हो रहे हैं, मैं सुनती आ रही हूं। फिर चाहे वो गुजरात में हो, राजकोट में हो या मुंबई में।


सैफ को लेकर टेंशन में ममता

ममता ने कहा कि हल्की-सी आंख लग जाती है, तो चोर घुस जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सिक्योरिटी को थोड़ा टाइट करने की जरूरत है और मैं सैफ को लेकर बहुत चिंतित हूं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं। ममता के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्ट किया है।


यूजर्स ने किया रिएक्ट

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आपने बिल्कुल सही कहा मैम। दूसरे यूजर ने लिखा कि सैफ अली खान सर जल्दी ठीक हो जाएं। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि हां।। सही बात है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं। गौरतलब है कि बीती रात सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से घुसा था।


सैफ पर हुआ चाकू से हमला

इस दौरान सैफ ने उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई में शख्स ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ का इलाज चल रहा है और वो खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


MR-VIBER

My name is Mohammed Rafi Shaikh

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने