मुसलमानों पर दिए अपने बयान पर कायम हैं जस्टिस यादव, हाई कोर्ट को जवाब में बताया
Allahabad High Court के मुख्य न्यायाधीश ने Justice Shekhar Yadav से जवाब मांगा था. जस्टिस यादव से उनके गौरक्षा के संबंध में दिए एक आदेश के बारे में भी पूछा गया था.
इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव Justice Shekhar Yadav विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में दिए अपने बयान पर कायम हैं. उन पर आरोप लगे हैं कि इस कार्यक्रम में उन्होंने मुसलमानों को निशाना बनाकर टिप्पणी की थी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनको तलब किया था और कहा था कि जस्टिस यादव को ऐसे बयानों से बचना चाहिए. 17 दिसंबर को वो CJI संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम के समक्ष पेश हुए थे. इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली ने भी उनसे जवाब मांगा था.
जनवरी की शुरुआत में CJI ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भंसाली को एक पत्र लिखा था, और इस मामले पर नई रिपोर्ट मांगी थी. इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े श्यामलाल यादव की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस यादव ने मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली को पत्र लिखकर कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं. और उनके बयान से न्यायिक व्यवस्था के किसी भी सिद्धांत का उल्लंघन नहीं हुआ है.
रिपोर्ट है कि मुख्य न्यायाधीश ने अपने पत्र में एक लॉ स्टूडेंट की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत का जिक्र किया है. साथ ही एक ऐसे IPS ऑफिसर की शिकायत का भी जिक्र है जिनको सरकार ने रिटायर कर दिया था. दोनों शिकायतें जस्टिस यादव के उस भाषण के खिलाफ हैं
विवादों से घिरे जस्टिस शेखर यादव अब बड़े मामलों की सुनवाई नहीं करेंगे, हाई कोर्ट का नया रोस्टर आ गया