भाजपा नेता ने सैफ अली खान पर लगाया आरोप के चाकू लगा था या नाटक कर रहे थे सैफ अली खान



बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतेश राणे ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि यह सब नाटक हो सकता है। साथ ही उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र किया और हिन्दू अभिनेता के मामले में चुप्पी साधने पर विपक्ष पर सवाल उठाए। खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घर पर हुई घुसपैठ के दौरान उनपर हमला कर दिया था, जिसके चलते उन्हें चोटें आई थीं



बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान राणे ने कहा, 'देखों बांग्लादेशी अब मुंबई में क्या कर रहे हैं। वो सैफ अली खान के घर में घुस गए।


इससे पहले ये लोग सड़कों पर क्रॉसिंग के पास खड़े होते थे और अब लोगों के घरों में घुसना शुरू कर दिया है। वो शायद उसे (सैफ) को ले जाने के लिए आए थे। यह बहुत अच्छा है

कचरे को हटा भी लिया जाना चाहिए


उन्होंने कहा जब वह अस्पताल से बाहर आ रहे थे तब मैंने देखा मुझे शक है कि उन्हें चाकू लगा भी था या वह सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे। वह चलते हुए नाच रहे थे जब शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी खान को चोट लगती है तो सभी उसकी बात करने लगते हैं। जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे एक्टर को यातना दी जाती है, तब कोई भी इसके बारे में बात करने के लिए आगे नहीं आता है


उन्होंने कहा मुंबई का जीतुद्दीन जितेंद्र अव्हाड और बारामती की ताई सुप्रिया सुले कुछ भी कहने के लिए आगे नहीं आए उन्हें सिर्फ सैफ अली खआन शाहरुख खान के बेटे और नवाब मलिक की चिंता है क्या आप लोगों ने देखा कि ये कभी हिन्दू कलाकार को लेकर चिंतित होते है आप लोगों को इन सभी बातों पर ध्यान देना चाहिए

केस,,

16 जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीय अभिनेता के घर में उन पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी


पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया था। शहजाद अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम बदलकर विजयदास कर लिया था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था 



Niche diye Gaye link per click karke Facebook Instagram per hamen follow Karen


आर्टिकल लेखक मोहम्मद रफी शेख
MR-VIBER

My name is Mohammed Rafi Shaikh

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने