भूकंप के जोरदार सको की वजह से दहशत में है लोग
5.9 की तीव्रता वाले Earthquake से फिलीपींस में अफरातफरी
Earthquake Tremors in Philippines फिलीपींस में आज फिर भूकंप के झटके लगे। आज सुबह लगातार 2 बार आए भूकंप से लोगों में अफरातफरी मच गई सड़कों और घरों को नुकसान पहुंचने की खबरें भी हैं आइए जानते है कि भूकंप की तीव्रता कितनी रही
सड़कों और घरों की दीवारों में आई दरारें
डेकन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटकों से फिलीपींस में सड़कों पर दरारें आ गईं। समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठने लगीं। कई घरों की दीवारों में भी दरारें आने की खबर है लोगों का कहना है कि उनके घरों में लगे फ्रेम गिरकर टूट गए एक हाईवे में दरार आने से आवाजाही बंद कर दी गई है। सैन फ्रांसिस्को के पुलिस प्रमुख बार्नी कैपिग ने कहा कि भूकंप का झटका जोरदार था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए लेकिन भूकंप से किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। फिलीपींस में भूकंप आना आम बात है क्योंकि यह देश प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर में बसा है जहां ज्वालामुखी एक्टिविटीज अकसर होती रहती हैं और भूकंप भी आते रहते हैं। इसलिए फिलीपींस में भूकंप का अलर्ट हमेशा रहता है
हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 🙏
आर्टिकल लेखक मोहम्मद रफी शेख
Tags:
international news