Saif Ali Khan Knife Attack Case! सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में हैं। अब पुलिस ने सैफ पर हमले के मामले में एक और संदिग्ध को अरेस्ट कर लिया है। इतना ही नहीं बल्कि जल्दी ही संदिग्ध को मुंबई लाया जाएगा।
Saif Ali Khan Knife Attack Case: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है। इस बीच अब केस में नया अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट अपडेट की मानें तो जानकारी मिल रही है कि सैफ अली खान पर हमला मामले में एक और संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अरेस्ट किया गया है। दुर्ग RPF पोस्ट ने सैफ के हमला मामले में संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने संदिग्ध को मुंबई पुलिस को सौंपने की तैयारी भी कर ली है। सैफ पर हमला करने वाले मामले में सामने आए दूसरे संदिग्ध आरोपी की फोटो News24 पर एक्सक्लूसिव।
मुंबई पुलिस की टीम रवाना
जानकारी की मानें को कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की दुर्ग RPF पोस्ट ने सैफ अली खान पर हमला मामले में दूसरे संदिग्ध को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है और जल्दी ही मुंबई पुलिस की एक टीम संदिग्ध आरोपी को लेने के लिए पहुंच भी रही है। कहा जा रहा है कि रात करीब 8 बजे तक मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंच सकती है।
Saif Ali Khan Knife Attack Case
सैफ पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस बेहद तेजी से मामले की जांच कर रही है। अब तक पुलिस करीब 50 लोगों से इसके बारे में पूछताछ कर चुकी है। इसके पहले भी पुलिस ने एक और संदिग्ध को पकड़ा था, लेकिन उसका इस केस से कोई लेना-देना नहीं था। मुंबई पुलिस अब दूसरे संदिग्ध को लेने के लिए पहुंच रही है। गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से घुसा था।
चोर ने सैफ को मारे चाकू
इस दौरान जब सैफ को इसके बारे में पता लगा तो सैफ ने चोर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चोर ने सैफ पर ही हमला कर दिया। इस हमले में सैफ घायल हो गए और उन्हें लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालांकि, सैफ अभी ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। उम्मीद है कि सैफ को जल्दी ही अस्पताल से डिस्चार्ज मिल जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि जिस दूसरे संदिग्ध को पुलिस ने अरेस्ट किया है क्या वो ही इस मामले में आरोपी है या नहीं?
आर्टिकल लेखक
(मोहम्मद रफी वाइबर न्यूज)