ईरान पैगंबर मोहम्मद के अपमान के लिए टैटू वाले सिंगर को पहले दी 5 साल की सजा अब बढ़ाकर सीधा मौती पूरी खबर


ईरान पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू तला अल वाले ही वसल्लम  के अपमान के लिए टैटू वाले सिंगर को पहले दी 5 साल की सजा, अब बढ़ाकर सीधा मौत 




Singer Tataloo to death for blasphemy,,, दुनियाभर में टैटू सिंगर के नाम से मशहूर आमिर तातालू का असल नाम आमिर हुसैन मघसूदलू है उन्होंने अपने पूरे बदन पर टैटू बनवाए है 37 साल के आमिर को साल 2018 में सजा सुनाई गई थी तब से वे तुर्की की राजधानी इस्तानबुल में छिपकर रह रहे थे 


पॉप सिंगर आमिर तातालू को ईशनिंदा के आरोप में ईरान की कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है आमिर पर पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू तला अल वाले ही वसल्लम के अपमान का आरोप लगा था इससे पहले कोर्ट ने उनको ईशनिंदा का दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुनाई थी लेकिन अभियोजन पक्ष के आपत्ति जताने के बाद केस की दुबारा सुनवाई हुई


फैसला अंतिम नहीं चुनौती देने का है स्कोप
ईरान के स्थानीय अखबार (Etemad) की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने कहा आमिर तातालू को पहले पांच साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन अभियोजक की तरफ से आपत्ति दर्ज किए जाने के बाद मामले को फिर से खोला गया जांच हुई पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू तला अल वाले ही वसल्लम के अपमान का आरोप सही पाया गया और आमिर को मौत की सज़ा सुना दी गई

हालांकि कोर्ट ने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है और इस फैसले को चुनौती दी जा सकती है




हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें 🌹


आपके प्यार के लिए आपका धन्यवाद 

आर्टिकल लेखक मोहम्मद रफी शेख 
MR-VIBER

My name is Mohammed Rafi Shaikh

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने